Uttar Pradesh News: बिजली विभाग के लाइनमैन ने पुलिस थाने की लाइट काटी, जानिए वज़ह
बाइक का चालान होते ही लाइनमैन तनतनाया और अपने कर्मचारियों के साथ सीधे थाने पहुंच गया। चालान का बदला लेने के लिए लाइनमैन ने थाने का बिजली कनेक्शन काट दिया, जिससे थाने में अंधेरा हो गया।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: हमेशा से ही पुलिस और दूसरे विभागों के कर्मचारियों के बीच हुए विवाद के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन जो बदायूं (Badaun) में हुआ वह बेहद चौंकाने वाला था।
विस्तार:
मामला पुलिस और बिजली विभाग (Lineman cuts electricity of Police Station) के कर्मचारियों के बीच का था। बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी बाइक से बिजली ठीक करने जा रहे थे। हेलमेट नहीं लगे होने की वजह से पुलिस ने लाइनमैन को रास्ते में रोक कर उससे गाड़ी की कागजात मांगे। कागजात अधूरे होने पर पुलिस ने लाइनमैन का चालान काट दिया था। बाइक का चालान होते ही लाइनमैन तनतनाया और अपने कर्मचारियों के साथ सीधे थाने पहुंच गया। चालान का बदला लेने के लिए लाइनमैन ने थाने का बिजली कनेक्शन काट दिया, जिससे थाने में अंधेरा हो गया।
साथ अन्य 12 सरकारी आवासों का कनेक्शन काट दिया जो कि अवैध था। हालांकि इंस्पेक्टर और एसडीओ के बीच हुई बातचीत के बाद बिजली बहाल की गई।
यह भी पढ़े: UP VIRAL NEWS: कुशीनगर में मुस्लिम युवक ने मनाया भाजपा की जीत का जश्न, लोगों ने करदी हत्या
विद्युत उपकेंद्र कुंवरगांव पर अजय कुमार संविदा बिजली कर्मचारी है। वह बाइक से एक बिजली लाइन को ठीक करने के लिए जा रहा था। रास्ते में कैली मोड़ पर दरोगा रामनरेश पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने अजय कुमार की बाइक रोक ली और कागजात दिखाने को कहा। जांच में बाइक के कागज आधे अधूरे पाए गए। संविदा कर्मचारी हेलमेट भी पहने नहीं हुआ था। जिसके चलते दरोगा ने हेलमेट न होने के एवज में कर्मचारी का चालान कर दिया।
संविदा कर्मचारी मौके पर ही अपने साथियों को घटना के बारे में जानकारी दी। वे सभी एकत्र हो गये और थाने में पहुंच गये। यहां उन्होंने दरोगा के रवैये से खिन्न होकर हंगामा किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बिजली का कनेक्शन थाने के कार्यालय का है, जबकि थाने के सरकारी आवासों में उसी कनेक्शन से सप्लाई दी गई है जोकि बिजली चोरी की श्रेणी में है। जिसके चलते लाइनमैन ने पोल पर चढ़कर थाने के बिजली कनेक्शन लाइन को काट दिया। जिससे थाने के कार्यालय समेत सरकारी आवासों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।