Mirzapur News: बिजली चोरी के आरोप में FIR दर्ज़

पड़री विद्युत उप केंद्र के अवर अभियंता अजय कुमार दुबे के नेतृत्व में पड़री बाजार, दुबेपुर व सिद्धी गांव में अभियान चलाया गया।

 
IMAGE: TIME8
साथ ही राजस्व की वसूली भी की गई।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में कुछ दिन पहले अनिल शर्मा आए थे। जिसके बाद उन्होंने शहर की बिजली व्यवस्था का खास जायज़ा लिया। क्षेत्र विद्युत विभाग की ओर से शुक्रवार को चलाए गए विद्युत कनेक्शन चेकिंग एवं राजस्व वसूली के अभियान के तहत विभिन्न गांवों के 5 लोगों के (FIR Registered against 5 people for looting electricity) विरूद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही राजस्व की वसूली भी की गई।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: अष्टभुजा माँ के दर्शन करने जा रही दर्शनार्थियों की मैजिक पलटी, 7 से 8 लोग घायल

पड़री विद्युत उप केंद्र के अवर अभियंता अजय कुमार दुबे के नेतृत्व में पड़री बाजार, दुबेपुर व सिद्धी गांव में अभियान चलाया गया। अवर अभियंता ने उपभोक्ताओं से बकाया विद्युत बिल जमा करने, वैध विद्युत कनेक्शन लेने के साथ ही लोड बढ़वाने की अपील की है। यह भी बतायाकि समय से अपना बिल जमा करें। विद्युत चोरी के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। अभियान में वीरेंद्र कुमार,देवेंद्र सिंह,मृत्युंजय सिंह, राजकुमार, संजेश कुमार व अमित कुमार रहे.