Varanasi/Sonbhadra News: वाराणसी-सोनभद्र बस में लगी आग, इंजन पर पानी डालकर आग को बुझाया गया

वाराणसी से सोनभद्र जा रही रोडवेज की बस के इंजन में आग लग गई।

 
image: live hindusan
चलती बस के इंजन में अचानक आग लग गई।


सोनभद्र, Digital Desk: रिपोर्ट्स की माने तो रोडवेज (Sonbhadra) की बसों की हालत कुछ खास अच्छी नहीं है, ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्रदेश से 2-3 महीने में एक बार ऐसी खबर जरूर आती है। जब किसी बस में भीषण आग लग जाती है और यात्रियों की जान-माल और उनके सामान नुकसान होता है। जनता की मांग है कि रोडवेज की बसों को या तो पूर्ण रूप से सर्विसिंग करानी होगी या फिर नई बसों को सड़क पर उतरना होगा, ताकि इस प्रकार की दुर्घटना न हो सके।

रविवार की रात वाराणसी से शक्तिनगर सोनभद्र (Varanasi Sonbhadra roadways bus engine caught fire) जा रही रोडवेज की बस के इंजन में आग लग गई। बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई था। यह आग बीच रास्ते तक पहुँचने पर लगी। मौके पर पहुचे बाजार वासियों ने इंजन पर पानी डालकर बड़े हादसे होने के पहले ही काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान कंटेनर में पकड़ा गया 1.5 करोड़ का अफ़ीम

सोनभद्र डिपो की रोडवेज की बस वाराणसी कैंट से शाम यात्रियों को लेकर शक्तिनगर की ओर प्रस्थान कर रही थी। बस जैसे ही आधे रस्ते के करीब पहुची। तभी चलती बस के इंजन में अचानक आग लग गई। इंजन में आग लगने से सवार यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। सवारी बस से जान बचाने को लेकर निकलने लगे। चालक ने सड़क किनारे बस को रोका। तभी आस पास के दुकानदार पानी की बाल्टी तो कोई पानी से भरा डब्बा लेकर दौड़ पड़े। इंजन में लगी आग के ऊपर पानी डालकर बड़ी घटना होने से बचा लिया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।

Source