Mirzapur News: पक्के पुल पर हुई दो बाइक की ज़बरदस्त टक्कर, गंभीर रूप से घायल

चुनार में एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ, जिसमें पक्के पुल पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई।

 
IMAGE: BHASKAR
मोटरसायकिल के उड़े परखच्चे।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) चुनार तहसील क्षेत्र के बालूघाट पर स्थित पक्का पुल पर दो मोटरसाईकिलों (Two bike rider collided on Pakka Pul Mirzapur) की आपसी टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त की मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल को वाराणसी (Varanasi) रेफर किया गया है। चुनार पक्का पुल पर मोटर साईकिल की टक्कर से युवक हुआ गभीर रूप घायल।

विस्तार:

जानकारी के मुताबिक, चुनार पक्का पुल पर शाम 04:00 बजे के करीब सेटलमेंट एरिया कस्बा निवासी अंकित कुमार तिवारी पुत्र बद्री विशाल तिवारी आयु लगभग 22 साल चुनार से मेड़िया का Accident हो गया। युवक चुनार बालूघाट से मेड़िया की तरफ जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार से आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे अंकित कुमार तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: 10 साल पहले की थी भाई-भाभी की हत्या, अब मिली उम्रकैद की सज़ा

घटना की सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस घायल युवक को तत्काल पीएचसी चुनार ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, परन्तु युवक की हालत गंभीर स्थित देखकर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी (Varanasi News) को रेफर कर दिया। वहीं दूसरे घायल लूना सवार चुनार निवासी गोपाल को हल्की चोटें आई थी, वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा कर अपने घर को वापस हो गया।