बाढ़ को लेकर प्रशासन सतर्क अपर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम संग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किया गया निरीक्षण

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और जनपद के बाढ़ पीड़ितों से मिलना और उनका हालचाल लेना तथा उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण करना इस समय जिला प्रशासन गांव-गांव जाकर राहत सामग्री वितरण करना और उन्हें एक जगह से सुरक्षित स्थान पहुंचाना, जिस गांव में संपर्क मार्ग टूट गया है वहां नाव तथा स्टीमर लगवा कर आवागमन जारी रखना, डूबे हुए गावों में जाकर लोगों को भोजन और पानी की व्यवस्था करना जिला प्रशासन का कार्य सराहनीय कार्य देखा जा रहा है।
इसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला द्वारा उपजिलाधिकारी सदर चंद्रभानु सिंह के साथ गैपुरा चौकी अंतर्गत बिरोही, अकोढ़ी, महरौरा, छानबे, बबूरा, जोपा, सुपंथा, तिलठी करीब दर्जनों गांव में जाकर बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल नियारकर्मके लिए प्रधान और लेखपाल को निर्देशित भी किया।
वहीं अकोढ़ी गांव के नदी पार दलितों का घर डूब जाने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला व उपजिलाधिकारी सदर भानु प्रताप सिंह ने उनकी स्थिति का जायजा लिया तथा राहत सामग्री भी वितरित किया। एडीएम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग बेवजह का पानी में न जाए और पानी से दूरी बनाए रखे, यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल नजदीकी थाने या चौकी पर सूचना दें जिला प्रशासन बाढ़ में पूरी तरह से सक्रिय है और आपके एक काल पर आपको सभी सुविधा मुहैया कराया जाएगा।
बबुरा गांव में डूबे पुल का निरीक्षण कर रहे एसडीएम सदर भानु प्रताप सिंह ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी स्थिति के संदर्भ में जानकारी लिया तथा हो रहे असुविधा की वजह से हो रही समस्याओं को शीघ्र निराकरण के लिए कहा।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल