मण्डलायुक्त द्वारा मण्डी समिति में स्थापित धान क्रय केन्द्र किया गया निरीक्षण
धान खरीद में लापरवाही न होगी बर्दाश्त: आयुक्त
Sun, 11 Dec 2022

धान खरीद से सम्बन्धित शिकायतों/समस्याओं का मोबाइल नम्बर-9415376315 पर वार्ताकर किसान कर सकते हैं समाधान - मण्डलायुक्त
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा मण्डी समिति में मिर्ज़ापुर में संचालित धान क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त खाद्य भी उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त द्वारा केन्द्र पर उपलब्ध किसानों के खतौनी व पंजीयन रजिस्टर का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर उपस्थित किसानों से धान क्रय से सम्बन्धित विषय पर वार्ता की गयी।
किसानों के द्वारा बताया गया कि धान की खरीद नियमानुसार सुचारू ढंग से किया जा रहा हैं, उन्हें क्रय केन्द्र पर कोई परेशानी नही हैं। मण्डलायुक्त द्वारा धान से भरे बोरा का भी वजन कराया गया। उन्होने कहा कि धान खरीद में किसानों को किसी प्रकार परेशानी न होने पायें। मण्डलायुक्त द्वारा किसानों से अपील करते हुये कहा गया कि धान खरीद में यदि किसी प्रकार की परेशानी/शिकायत हो तो आर0एफ0सी0 विन्ध्याचल मण्डल के मोबाइल नम्बर-9415376315 पर वार्ता कर समाधान कर सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान रजिस्टर पर अंकित किये गये बिक्री करने वाले किसानों के विवरण एवं टोकन रजिस्टर को भी देखा गया। उन्होने कहा कि किसानों के धान का क्रय टोकन रजिस्टर पर दर्ज नम्बर के अनुसार ही सुनिश्चित किया जाय ताकि किसान बिना किसी कारण के केन्द्र से वापस न जाये।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल