Mirzapur News: घर पहुँच रहा है "लालगंज" का "लाल", Ukraine में करता था पढ़ाई
लालगंज निवासी विनय कुमार पांडे यूक्रेन में पढ़ाई करता था लेकिन अब जल्द ही घर वालों से मिलेगा।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: युद्ध के कारण यूक्रेन में फँसे कई सारे भारतीय भयभीत हो गए थे एवं यहां भारत में मौजूद उनके परिवार वाले भी चिंतित थे। ऐसे में मिर्ज़ापुर के लालगंज का निवासी विनय भी यूक्रेन में फस गया था। लेकिन अब खबर यह आ रही है कि, वह जल्द ही वापस घर लौट रहा है। मिर्ज़ापुर (MIRZAPUR) के लालगंज थाना क्षेत्र के धसड़ा राजा गांव निवासी विनय कुमार पांडेय (Kid returns to Mirzapur from Ukraine) को आज मंगलवार की रात पोलैंड होटल से एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया। भारत सरकार (Russia Ukraine War) की राजदूत ने स्वदेश की फ्लाइट से वापसी की व्यवस्था भी कर दी है।
विस्तार:
मंगलवार की रात में छात्र विनय कुमार पांडेय द्वारा परिजनों को यह खबर मिलने के बाद उनके चेहरे खुशी आ गई है। यूक्रेन युद्ध ग्रस्त देश के रूप में बदल गया है, ऐसे में शिक्षण संस्थाएं बंद कर दी गई हैं। जिससे छात्र अपने अपने देश वापस लौट रहे हैं। बीच में मोबाइल संपर्क टूटने के बाद विनय कुमार को लेकर किसी अनहोनी के भय से परिजन हलकान थे। लेकिन राहत की खबर यह है कि यूक्रेन में फंसे छात्र को 24 घंटे में भारत सरकार ने संपर्क साध करके एमबीबीएस छात्र को सुरक्षित स्थान पर रख दिया है, अब जिसकी आने की पूरी तैयारी बन चुकी है। विनय पांडेय ने अपने बड़े भाई रिषभदेव पांडेय के मोबाइल पर आने की सूचना देर रात दी। परिजन पलकपावड़े बिछा कर विनय के आने का इंतजार कर रहे है।