Mirzapur News: मड़िहान विधायक Ramashankar Singh Patel ने किया गाँव का दौरा, ग्रामीणों से किया जनसंपर्क
अलग-अलग गांवों में लाखों की लागत से होने वाले विकास के लिए जो कार्य योजना बनाई गई है, उसकी रूपरेखा बताई।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: Mirzapur के मड़िहान (Marihan MLA) विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल (Ramashankar Singh Patel) ने शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत आने वाले अहरौरा मंडल के सोनपुर सेक्टर के सभी सात बूथों के गांवों का दौरा किया।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: नवरात्रि के शुभ अवसर पर चलेंगी 35 स्पेशल बस
विस्तार:
अलग-अलग गांवों में लाखों की लागत से होने वाले विकास के लिए जो कार्य योजना बनाई गई है, उसकी रूपरेखा बताई। मड़िहान विधायक पहले सोनपुर पंचायत भवन पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और वहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। साथ ही वे भगौती देई, पौनी, बियाहुर और श्रीपुर ग्राम सभा क्षेत्र में जाकर लोगों का आभार जताया। ग्रामीणों की मांग पर भगौतीदेई गांव में एक उत्सव भवन और 400 मीटर की सीसी रोड का निर्माण विधायक निधि से करवाने का आश्वासन दिया है।
पौनी पंचायत भवन में ग्रामीणों की मांग पर पानी की निकासी के लिए 10 लाख रुपये नाला निर्माण और 300 मीटर सीसी रोड बनवाने की घोषणा भी की। इस दौरान प्रमुख रूप से मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि, अपना दल एस के नेता अरुणेश पटेल, हरिचरन सिंह, यशवंत मौर्या, श्याम नरायन पटेल, देवदत्त सिंह, पंचदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।