Mirzapur: अपर पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर संजय वर्मा के पुत्र आदित्य वर्मा ने हाँसिल की UPSC में 200 रैंक

सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में UPSC निकालकर किया नाम रौशन, घर पर जश्न का माहौल 
 
ASP Sanjay Verma Aditya Verma UPSC AIR
पिता के अनुशासन और दृढ़ निश्चय ने सपना साकार करने में की मदद 


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: अपर पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर संजय वर्मा के पुत्र आदित्य वर्मा ने हाँसिल की UPSC में 200 रैंक, सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में UPSC निकालकर किया नाम रौशन
 

Aditya Verma UPSC Rank 200
अपर पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर संजय वर्मा के पुत्र आदित्य वर्मा

 


रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल