Mirzapur: जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई ईद की नमाज, एक दूसरे को गले लगाकर दी गई बधाई
Eid al-Fitr 2022 : सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायज़ा

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: जनपद में ईद उल फितर (Eid al-Fitr 2022) के पर्व पर विभिन्न मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज़ अदा किया गया, तथा एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी गई। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा। शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों वह पुलिस अधिकारियों को अलग अलग जगहों पर तैनाती की गयी थी।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा रमजान माह के ईद उल-फितर (Eid al-Fitr ) की नमाज के साथ-साथ त्यौहार ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में भ्रमण के दौरान इमामबाड़ा में ईद की नमाज के अवसर पर ईदगाह का निरीक्षण किया गया।
#DIG/#SP_Mzp व #DM_Mzp द्वारा #ईद त्यौहार के सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान इमामबाड़ा में ईद की नमाज के अवसर पर ईदगाह के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलकर त्यौहार मनाने की अपील की गयी । #UPPolice #Mzp pic.twitter.com/g3RItNwbwF
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) May 3, 2022
उपस्थित धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा इमामबाड़ा, त्रिमोहानी, वारसलीगंज, घंटाघर, संकटमोचन, तरकापुर, स्टेशन रोड, गणेशगंज, मुकेरी बाजार, सहित अन्य स्थलों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, एडीएम नमामि गगे, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर नगर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी (UT) व अन्य उपजिला मजिस्ट्रेट गण मौजूद रहे। समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा ईदऊलफ़ितर के त्योंहार को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर जनपद की समस्त मस्जिदों/ईदगाहों में ईद की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल