Mirzapur: आयुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारियो के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के प्रगति की जी जानकारी

सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजनाओ को वृहद प्रचार प्रसार विभागीय अधिकारियो द्वारा चैपाल लगाकर ग्रामीणो को जानकारी दी जाय ताकि वे योजना का लाभ पा सके
 
mirzapur latest news
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा जनपद में संचालित विकास परक योजनाओ में एव राजस्व वसूली के प्रगति के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी गयी


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री कारगार सुरेश राही, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि दयाशंकर मिश्र जी के द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक कर शासन की प्राथमिकता वाले विकास परख कार्यक्रमो, कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली, कानून व्यवस्था के के प्रगति के बारे में बैठक कर विस्तृत जानकारी ली। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवा डाॅ विनोद विन्द, विधायक चुनार अनुराग सिंह, MLC श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, पूर्व विधायक शुचिस्मिता मौर्य, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, उप-पुलिस महानिरीक्षक आर भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा जनपद में संचालित विकास परक योजनाओ में एव राजस्व वसूली के प्रगति के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी गयी। राजस्व वसूली के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि खन्न, में शत प्रतिशत वसूली प्राप्त कर ली गयी हैं। भू-माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाही में 1781 शिकायते प्राप्त हुयी थी जिसमें से जाॅचोपरान्त 634 सही पाये गये, के सापेक्ष 626 पर कार्यवाही की किया गया। शेष और अवशेष 08 मामले विभिन्न न्यायालय में लम्बित होने के कारण विचाराधीन हैं। 11 विरूद्ध FIR दर्ज कराकर कार्यवाही की गयी तथा 05 मामले सिविल कोर्ट में विचाराधीन हैं। 21 हेक्टेयर जमीनो को कब्जा से मुक्त कराया गया है शेष पर कार्यवाही की जा रही है। अवैध खन्न के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि ओवर लोडिंग तथा अवैध खन्न के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं। 06 करोड़ जुर्माना की राशि भी वसूली गयी है विद्युत बिलो की वसूली के बारे में बताया गया कि शासकीय कार्यालयो में बकाया विद्युत बिलो को जमा कराया गया है अधिकांश विभागो में बजट उपलब्ध न होने के कारण बजट अवमुक्त करने हेतु उनके मुख्यालय को पत्राचार किया गया हैं। लोक निर्माण विभाग के बारे में बताया कि 179 सड़को के सापेक्ष 64 प्रतिशत प्रगति है जो कम है परन्तु प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्य कराकर भुगतान की कार्यवाही भी कर दी गयी हैं।

सेतु निगम की समीक्षा में 24 छोटे बड़े पुल लक्ष्य के सापेक्ष 10 पूर्ण किये गये हैं। बैठक में किसान सम्मान निधि के बारे मे बताया गया कि आधारबेस पेंमेट किया जा रहा है। अभियान चलाकर सत्यापन भी कराया जा रहा है कि मृतक व अपात्र लाभार्थियो को हटाकर नये लाभार्थियो को जोड़ा जाय। गौ-आश्रय स्थल के बारे में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत 467 लक्ष्य के सापेक्ष 537 दुधारू गायो को कुपोषित बच्चो के अभिभावको को तथा अन्य लोगो को दिया गया है जो लक्ष्य से अधिक है। प्रधानमंत्री गोल्डन कार्ड की प्रगति संतोषजनक नही बताया गया कि जिलाधिकारी ने कहा कि जन सेवा केन्द्रो के माध्यम से नि:शुल्क आवेदन करने के लिये निर्देशित किया गया है जल्द ही प्रगति प्राप्त कर ली जायेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर अस्पतालो के उपलब्धतता पर्याप्त बताया गया जिलाधिकारी ने कहा कि यह जिला अस्पताल मेडिकल कालेज से सम्बद्ध कर दिया गया है जिसके कारण कुछ दिक्कते आयी है परन्तु मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर दूर कराया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर दवाईया लिखने की शिकायत पर संज्ञान लेेते हुये उनके द्वारा SIC को निर्देशित किया गया कि जाॅच कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। आपरेशन कायाकल्प के 611 पंचायत भवनो का सौन्दर्यीकरण कराया गया है। बैठक में राज्य वित्त आयोग, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि के बारे में जानकारी दी गयी।

प्रधानमंत्री आवास शहरी तथा ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, उद्यान विभाग, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, सामूहिक विवाह, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, स्कूल चलो अभियान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत 99.75 लाभार्थियो का आधार लिंक करा लिया गया है जिसके माध्यम से खाद्यान का वितरण किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में बताया गया कि 8332 के सापेक्ष 7357 पूर्ण करा लिये गये है। हलिया विकास खण्ड में प्रगति पीछे है जहाॅ पर अभियान चलाकर पूर्णता की कार्यवाही की जा रही हैं। बैठक NRM, मनरेगा की समीक्षा की गयी। मंत्री के द्वारा अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा गया कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा योजनाओ का समय से पूर्ण कराया जाय। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजनाओ को वृहद प्रचार प्रसार विभागीय अधिकारियो द्वारा चैपाल लगाकर ग्रामीणो को जानकारी दी जाय ताकि वे योजना का लाभ पा सके। उन्होने कहा कि कोई भी योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जाय। IGR तथा मुख्यमत्री पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो को समय से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाय।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल