Mirzapur: 3 दिवसीय विंध्याचल मंडल के दौरे पर रहेंगे मंत्री भूपेंद्र चौधरी, दया शंकर मिश्रा, सुरेश राही

कैबिनेट पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र “दयालु” व कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही का तीन दिवसीय विन्ध्याचल मण्डल का दौरा 
 
mirzapur news
मुख्य अतिथि से जिला के सभी जनप्रतिनिधि व जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी एवं मण्डल अध्यक्षगणों का परिचय कराया

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पं0 दीनदयालपुरम कॉलोनी बरौधा कचार, मिर्ज़ापुर के सभागार कक्ष में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री / मिर्ज़ापुर कमिश्नरी प्रभारी भूपेंद्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र “दयालु” एवं कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही का भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में स्वागत किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष आये हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया साथ में अपने स्वागत भाषण में जिला के सभी जनप्रतिनिधि व जिला पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं की तरफ से आभार व्यक्त किया, तथा आये हुए मुख्य अतिथि से जिला के सभी जनप्रतिनिधि व जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी एवं मण्डल अध्यक्षगणों का परिचय कराया। भूपेन्द्र चौधरी अपने संबोधन में सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगणों से अपील किया कि "डबल इंजन की सरकार की एक– एक योजनाओं का लाभ अपने जनपद के प्रत्येक घर में पहुँचाने का काम आप सभी करें। साथ ही आम जनता की समस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधि तत्काल प्रभाव से सुनकर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करें।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, चुनार विधायक अनुराग सिंह, विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह (विनीत सिंह), जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, पूर्व विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बालेन्दु मणि त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव व धनेन्द्र पाण्डेय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी दिलीप पटेल, क्षेत्रीय मंत्री काशी गुलाब पासी, पूर्व जिलाध्यक्ष गंगासागर दूबे, अनिल सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय, रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, विपुल सिंह, श्याम सुन्दर केसरी, निर्मला राय, निर्मला आनन्द, जिला महामंत्री रविशंकर पाण्डेय, संतोष गोयल, दिनेश वर्मा, जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, नितिन गुप्ता, हेमन्त त्रिपाठी, डॉ. सी.एल. बिन्द, लाल बहादुर सरोज के साथ सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष, मण्डल प्रभारी व मण्डल अध्यक्षगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल