Mirzapur News: आई0जी0आर0एस0 में लम्बित व डिफाल्टर होने पर 22 अधिकारियो को प्रतिकूल प्रविष्ट

मिर्ज़ापुर: आई0जी0आर0एस0 के विभिन्न पोर्टलो पर प्राप्त शिकायत पत्रो को विभागीय अधिकारियो के द्वारा गम्भीरता से संज्ञान न लिये जाने के कारण काफी शिकायते लम्बित है|
तथा कई विभागीय अधिकारियो के द्वारा शिकायतो का समय पर निस्तारण न किये जाने के कारण डिफाल्टर हो जा रहे इस संदर्भ में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियो की बैठक कर बताया गया|
कि जनपद में मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी पोर्टल व अन्य विभिन्न पोर्टलो से प्राप्त कुल 1921 शिकायते लम्बित है। सभी अधिकारी अपने से सम्बन्धित शिकायतो को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये तत्काल निस्तारण आख्या भेजना सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि काफी समय से लम्बित शिकायत वाले 22 जनपदीय, तहसील, विकास खण्ड सहित अन्य अधिकारियो को जिलाधिकारी प्रतिकूल प्रविष्ट प्रदान करते हुये चेतावनी दी गयी है| कि भविष्य में समय से निस्तारण न करने पर अन्य विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन स्वयं अपने विभाग के पोर्टल पर शिकायतो का परीक्षण अवश्य कर ले तथा उसका निस्तारण कर आख्या प्रेषित करें तथा लम्बित व डिफाल्टर होने पर अन्य लोगो के विरूद्ध भी जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल