Mirzapur News: चोरी के जेवरात व नगदी 1 लाख 60 हजार के साथ बाल अपचारी सहित 4 गिरफ्तार


थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा चोरी के जेवरात व नकदी 1 लाख 60 हजार के साथ बाल अपचारी सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार

 
चोरी के जेवरात व नगदी 1 लाख 60 हजार के साथ बाल अपचारी सहित 4 गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से जेवरात सफेद धातु 366 ग्राम व पीली धातु 141.980 ग्राम तथा नकदी 1,60000 बरामद हुआ

 

मिर्ज़ापुर:  पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशलत नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार को थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा बाल अपचारी सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया|

 

जिनके कब्जे से सफेद धातु व पीली धातु के जेवर तथा 1 लाख 60 हजार बरामद किया गया। 16 फरवरी को थाना कोतवाली शहर पर लक्ष्मण प्रसाद की गली निवासी अनमोल अग्रहरी पुत्र अनिल अग्रहरी द्वारा अज्ञात चोरो के विरूद्ध मकान की खिड़की तोड़कर अन्दर प्रवेश कर नक़दी व जेवरात चोरी करने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

थाना कोतवाली शहर पर पंजीकृत उक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उपनिरीक्षक राम कुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज अपने हमराही पुलिस बल द्वारा संकट मोचन तिराहा के पास से समय अभियुक्त मुमताज अंसारी (47) वर्ष पुत्र नन्कुल्ली अंसारी निवासी रामबाग, पवन सोनी (22) वर्ष पुत्र कैलाशनाथ निवासी बसनही बाजार शहर सहित 2 बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया।

 

जिनके कब्जे से जेवरात सफेद धातु 366 ग्राम व पीली धातु 141.980 ग्राम तथा नकदी 1 लाख 60 हजार बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल