Mirzapur News: साइबर क्राइम द्वारा पीड़ित के खाते में 51 हजार 9 रुपये वापस कराया

पीड़ित के खाते से 2 लाख 23 हजार रुपये साइबर अपराधियों द्वारा निकाल लिया गया था
 
साइबर क्राइम द्वारा पीड़ित के खाते में 51009 रुपये वापस कराया
परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम द्वारा 51 हजार 9 रुपया पीड़ित के खाते में वापस कराया गया।

मिर्ज़ापुर: परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना जनपद मिर्ज़ापुर द्वारा साइबर अपराधो के रोकथाम  एवं उच्च अधिकारीगण के आदेश के क्रम में शिकायत कर्ता स्पर्श कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी कलनादूबे थाना विन्ध्याचल द्वारा पिछले 14 जनवरी को थाना स्थानीय थाना पर एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराया था।

कि उनके खाते से अनाधिकृत रुप से 2 लाख 23 हजार  रुपये साइबर अपराधियों द्वारा बैंक खाता से निकाल लिया गया। इस सूचना पर परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम निरीक्षक श्याम बहादुर यादव, उपनिरीक्षक चंद्रशेखर यादव, मुअज्जम, विनय कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए|

सम्बन्धित बैंक के कर्मचारीगण व नोडल से वार्ता कर आवेदक के खाते में 51 हजार 9 रुपया वापस कराया गया। तथा शेष धनराशि को भी वापस कराने का प्रयास किया जा रहा है। परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम टीम जांच में जुटी हैं।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल