Mirzapur News : 10 किलो अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा 10 किलो अवैध गांजा के साथ एक गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार थानाध्यक्ष कछवां राम स्वरुप वर्मा अपने हमराही श्यामशेर यादव, तूफान सिंह पटेल व मुकेश यादव के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कटका मोड़ ओवर ब्रिज स्थित हनुमान मन्दिर के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने का प्रयास किया तो पुलिस द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम प्रदीप शाह(गुप्ता) पुत्र स्व० लक्ष्मण शाह निवासी नियामतपुर थाना राजौन जिला बांका बिहार बताया। आरोपी से भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि बैग में गांजा हैं जिसे विहार/उड़ीसा से लाकर यहां बेचता है। कछवां पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 10 किलो गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 1.0 लाख) बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल