Mirzapur News: बोलेरों पलटने से लगभग 12 लोग घायल, भोलेनाथ के मंदिर दर्शन करने जा रहे थे सभी यात्री

मिर्ज़ापुर के मड़िहान क्षेत्र में एक बोलेरो पलटने से महिलाओं समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 
image: bhaskar

अस्पलात में भर्ती।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) परमपुर गांव निवासी दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो (Bolero accident on Road 12 people injured) पटेहरा चौराहे पर पलट गयी, जिससे बोलेरो में दबकर छह महिला और बच्चों समेत कुल 12 लोग घायल हो गए। सभी लोग बोलेरो में सवार होकर भोलेनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बोलेरो पलटते से  सड़क पर चीखपुकार मच गई, आसपास के लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: जंगल से घर लौटा युवक, फिर अचानक हुआ पेट में दर्द, मौत

विस्तार:

मड़िहान थाना (Mirzapur News) क्षेत्र के परमापुर गांव निवासी हीरा मौर्य, संतोषी, संगीता, प्रभावती, सुमन, पार्वती, सितारा, अंगद, ओमप्रकाश, जयप्रकाश, रितेश, शिवशंकर सोनभद्र (Sonbhadra News)घोरावल स्थित शिवद्वार भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बोलेरो पटेहरा चौराहे पर पहुँची ही थी कि, अचानक सामने से आ रही दूसरी बोलेरो को बचाने में गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई।

बोलेरो पलटते हो चीख पुकार मच गया। बोलेरो में दबे दर्शनार्थियों को आस पास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। किसी की हालत गंभीर नहीं है। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से तत्काल PHC पटेहरा इलाज के लिए भेजा गया। डाक्टर वाजिद जमील ने बताया कि, सभी को आराम मिल रहा है, ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।