Mirzapur News : विवाहिता का पुनर्विवाह कराके सरकारी पैसा हड़पने का आरोप

मिर्ज़ापुर: 22 दिसंबर को राजगढ़ ब्लाक के किसान इंटर कालेज परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ था। आरोप है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में रैकरी गांव निवासी सत्येंद्र कुमार ने फर्जी दस्तावेज बनाकर विवाहिता का पुनर्विवाह कराके सरकारी पैसा लिया गया।
जिस महिला के खाते में पैसा भेजा गया। उसी महिला ने शिकायत की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी(BDO) शैलेंद्र सिंह ने तत्काल मामले की जांच कराई गई। जांच से सच्चाई सामने आ गयी। रैकरी गांव निवासी सत्येंद्र कुमार ने पटेहरा ब्लाक के खंतरा गांव निवासिनी विवाहिता का विवाह कराने के लिए उसके परिजनों से मिलकर एक साल पहले उनका दस्तावेज लिया था|
इस बीच युवती की शादी कहीं और हो गई। उधर सत्येंद्र ने एक वर्ष पहले के दस्तावेज पर दर- बदल कर उसे लहौरा ग्राम पंचायत के गगोदरा गांव निवासी बता दिया। रैकरी गांव की कुसुम नाम की महिला का बैंक खाता संख्या लगा दिया।
रैकरी गांव निवासी डंगर मुसहर के नाम पर फर्जी आय-जाति प्रमाण पत्र बनवा कर लाभ लेने के लिए ग्राम विकास अधिकारी के मिली भगत से सीएम सामूहिक विवाह 2021-22 में रजिस्ट्रेशन करवा लिया। खण्ड विकास अधिकारी (BDO) के जांच - पड़ताल कर फर्जी पाए जाने पर आरोपित सत्येन्द्र कुमार पर धोखाधड़ी, कूटरचित आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल