Mirzapur News: नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर: अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बीते साल 16 दिसम्बर को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत एक महिला द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को षड़यंत्र के तहत बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जबकि अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता को पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है।
थाना जिगना पर पंजीकृत अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई। बृहस्पतिवार को उपनिरीक्षक विजय कुमार सरोज थानाध्यक्ष जिगना अपने हमराही कुलदीप पाल व दीपक अग्रहरी के साथ क्षेत्र गश्त कर रहे थे।
तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त शशिकान्त बिंद उर्फ चिनकाई पुत्र बलिराम बिंद निवासी मुराजपुर थाना जिगना को खुटहां तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा गया।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल