Mirzapur News : अपर निदेशक स्वास्थ्य ने सीएचसी का किया स्थलीय निरीक्षण

मिर्ज़ापुर: अपर निदेशक स्वास्थ्य डा० अशोक कुमार ने सोमवार को सत्यानगंज स्थित सीएचसी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर सम्बंधित को फटकार लगाई। सोमवार की दोपहर अपर निदेशक स्वास्थ्य डा० अशोक कुमार अचानक सीएचसी पर पहुँचे। पहुचते ही सबसे पहले परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया तो खामियां मिली।
उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं रही ऐसे में साफ-सफाई के लिए और ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है। इसके बाद उन्होंने कोविड हेल्प डेस्क की स्थिति का जायजा लिया। लेबर रूम, वार्ड रूम, दवा वितरण कक्ष के साथ अन्य स्थानों की जानकारी ली।
साथ ही वार्ड रूम में मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और होम्योपैथ के मरीजों के लिए दवा की कमी न हो कमी होने पर तत्काल दवा मंगाने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया। इस दौरान डा. हरिश्चंद, रमेश चंद्र, शिवाकांत त्रिपाठी, धर्मेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल