Mirzapur News: बोर्ड परीक्षा का अपर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल द्वारा विभिन्न स्कूलो में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल द्वारा विभिन्न स्कूलो में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी बी0एल0जे इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया, जुबली इण्टर कालेज तथा माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज पहुॅचकर परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा स्कूल में लगे कंट्रोल रूम में पहुॅचकर सी0सी0टी0वी कैमरे के फुटेज को भी कम्प्यूटर पर देखा गया।
उन्होने कहा कि नकल विहीन व शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कही से किसी स्तर पर गड़बड़ी पाये जाने सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल