Mirzapur News: मिर्ज़ापुर में प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद नगर में बढ़ने लगा है चुनावी तापमान
मिर्ज़ापुर विधानसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर जिले (Mirzapur) में कुछ विधानसभा सीटों पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रत्याशी घोषित होने के बाद चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई है। हर क्षेत्र के मतदाता एक समय यह जानने के लिए उत्सुक थे कि, कौन सी पार्टी अब किस प्रत्याशी को उतरने वाली है। ऐसे में अब इस प्रश्न का जवाब उन्हें मिल चुका है, जिसके बाद इस विषय की चर्चा शुरू हो चुकी है। अभी तो सब जीत के दावा कर रहे हैं, लेकिन यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा कि, जीत किसके हाथ लगेगी। फिलहाल सब तेजी से चुनावी रणनीति (Mirzapur News) बनाने में लगे हुए हैं।
कौन है मिर्ज़ापुर से प्रत्याशी:
मिर्ज़ापुर जनपद (Mirzapur Election News) में 5 विधानसभा सीट है। इसमें मिर्ज़ापुर सदर, छानबे, मँझवा, चुनार एवं मड़िहान शामिल है। अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने केवल एक प्रत्याशी की घोषणा की है। भाजपा ने मिर्ज़ापुर (BJP MIRZAPUR CANDIDATE LIST) से वर्तमान विधायक रत्नाकर मिश्रा (Ratnakar Mishra), मड़िहान से ऊर्जा मंत्री रामाशंकर सिंह पटेल (Ramashankar Singh Patel) एवं चुनार से विधायक अनुराग सिंह (Anurag Singh) को दोबारा चुनाव लड़ने का मौका दिया है। छानबे विधानसभा सीट से अपना दल(S) और भाजपा के बीच गठबंधन की बात चल रही है, फिलहाल अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।
यह भी पढ़े: Mirzapur News : सपा ने छांनबे विधानसभा सीट से कीर्ति कोल को बनाया उम्मीदवार
ऐसे में भाजपा के बाद समाजवादी पार्टी ने भी पूर्व विधायक स्वर्गीय भाईलाल कोल की बेटी कीर्ति कोल (छानबे) को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस पार्टी की बात करें तो कांग्रेस पार्टी ने मड़िहान से गीता देवी, छानबे से भगवती प्रसाद चौधरी और मिर्ज़ापुर नगर से राजन पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं मँझवा की बात की जाए तो किसी भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी वहां पर घोषित नहीं किया है, सिर्फ आम आदमी पार्टी ने प्रकाश चंद्र त्रिपाठी को यहां से उतारा है। इसी तरह से सपा के चार, बसपा के पांच एवं भाजपा के दो प्रत्याशी के नाम अभी घोषित होने बाकी हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी (CONGRESS MIRZAPUR CANDIDATE LIST) ने भी अपने 3 प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है।
जिस क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है, वहां के समर्थक अपने प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में लग चुके हैं। लेकिन अभी भी कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होने वाली है। जहां पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है, वहां पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।