Mirzapur News: पिता की डांट से नाराज़ होकर पुत्र ने कुएं में लगाई छलांग, मौत
पिता की डांट से नाराज़ पुत्र ने कुएं में छलांग लगा दी।

कुएं में कूदा युवक।
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) इमिलियाचट्टी चुनार तहसील क्षेत्र के अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरिया में यादव बस्ती पुरवा में पिता की डांट से आहत पुत्र ने कुएं में छलाँग लगाई।
विस्तार:
अंकित यादव पुत्र प्यारे यादव (Boy upset with fathers scolding jumps into river) कक्षा दस का छात्र था, घर में बड़ी बहन से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ, झगडे के विवाद में भाई-बहन से नाराज हो गया था। भाई-बहन के झगड़े में पिता ने पुत्र को डांट फटकार लगा दी। पिता की डांट से नाराज़ छात्र नाराज होकर कुएं में कूद गया, जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: होली त्योहार के दृष्टिगत पीस कमेटी बैठक में शान्तिपूर्ण मनाने की की गयी अपील
कुएं (Boy jumps into well) में गिरे हुए छात्र को लोगों व परिजनों की सहायता से कुएं के बाहर निकाला गया। परिजनों ने तत्काल गांव में ही स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन पर डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार के लोग काफी दुखी वह शोकाकुल हैं।