Mirzapur News: साइबर क्राईम की एक और वारदात, संविदा कर्मी के खाते से उड़ाए 25,000

मिर्ज़ापुर में एक साइबर क्राइम की वारदात सामने आई है, जहां से एक सविंदा कर्मी के बैंक खाते से 25000 रुपये उड़ा दिए गए।

 
image: goodreturns
बैंक से निकाले पैसे।

 

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। मिर्ज़ापुर में एक साइबर क्राइम की वारदात सामने आई है, जहां से एक सविंदा कर्मी के बैंक खाते से 25000 रुपये उड़ा दिए गए। साइबर ठगों (Cyber Crime in Mirzapur) ने खादी ग्राम उद्योग विभाग में तैनात संविदाकर्मी के खाते से 25000 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के कुरकुठियां निवासी अखिलेश्वर द्विवेदी खादी ग्राम उद्योग विभाग में संविदाकर्मी हैं।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: 5 मार्च को मिर्ज़ापुर आ सकते है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh Yadav

विस्तार:

उन्होंने इंडियन बैंक लच्छापट्टी शाखा में खाता खुलवाया था। संविदाकर्मी के खाते से साइबर ठगो (Bank account cyber fraud) ने 25000 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि, दोपहर लगभग 2:00बजे उसके मोबाइल एक व्यक्ति का फोन आया था। बात करने के दौरान ही साइबर ठगो ने उसके खाते से 25000 रुपये उड़ा लिए। खाते से रुपये गायब की जानकारी होते ही संविदाकर्मी के होश उड़ गए है। पीड़ित ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई व खाते से गायब रुपये वापस कराने की गुहार लगाई है। इन दिनों साइबर ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। साइबर ठग लगातार लोगों के खाते से रुपये गायब कर दे रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस इन साइबर ठगों को पकड़ने के लिए अब लंबी प्लानिंग कर रही है, और जल्द ही इन्हें पकड़ेगी।