Mirzapur News: एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा व सपा के उम्मीदवारों ने किया नामांकन

भाजपा से उम्मीदवार श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह तथा सपा से रमेश सिंह यादव कलेक्ट्रेट पहुच कर किया नामांकन।
 
 एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा व सपा के उम्मीदवारों ने किया नामांकन

9 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किया जाएगा

 

मिर्ज़ापुर: मिर्जापुर-सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (एमएलसी) के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से उम्मीदवार श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह कलक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया तथा समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवार रमेश सिंह यादव ने कलेक्ट्रेट पहुच कर नामांकन पत्र दाखिल किया।

 

इस निर्वाचन क्षेत्र से अब तक 1 निर्दलीय उम्मीदवार समेत 3 नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच और 24 मार्च को नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि घोषित की गई है।

तथा 9 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किया जाएगा और 12 मार्च को मतगणना कराई जाएगी। नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट की तरफ जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगा कर सील कर दिया गया था। वहीं कलक्ट्रेट पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल