Mirzapur News : निर्वाचन में लगे 25142 कर्मचारियों को दिया जाएगा बूस्टर डोज
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा बूस्टर/एहतियाती डोज उन्हीं को दिया जायेगा जिनको टीका लगे 9 महीना पूरा हो गया हो

मिर्ज़ापुर: विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी ने सीएमओ कार्यालय स्थित विवेकानन्द सभागार में शनिवार को प्रभारी चिकित्साधिकारियों की बैठक की गयी। बैठक के दौरान कहा चुनाव के दृष्टिगत जिले में 25142 लोगों को चुनाव ड्यूटी लगाया गया है। जिसमे 11547 स्वास्थ्य कर्मचारी व 13595 पुलिस विभाग, पंचायत व नगरपालिका के कर्मचारी शामिल हैं।
विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को विभाग की ओर से 25142 बूस्टर डोज दिया जायेगा। कोरोना से बचने के लिए इन कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगना आवश्यक है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बूस्टर डोज उन्हीं को दिया जायेगा जिनको टीका लगे 9 महीना पूरा हो गया हो।
टीकाकरण कर्मचारी मायाशंकर मिश्र ने कहा कि कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाने के लिए 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस लाइन, नगरपालिका, ब्लाक स्तरीय कार्यालय व 253 सेन्टरों के अलावा जिला अस्पताल में भी रात 10 बजे तक डोज लगाने की व्यवस्था विभाग की ओर से की गई है।
तथा विभाग की ओर से कर्मचारियों को फोन करके टीका लगवाने के लिए सूचना दी जा रही है। जिला स्तर पर भी आयोजित चुनाव प्रशिक्षण के दौरान विभाग ने गुरूसण्डी, पड़री, चील्ह व नगर के कर्मचारियों को द्वितीय डोज व बूस्टर/एहतियाती डोज लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान टीकाकरण के अलावा मास्क, सेनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल