Mirzapur News : मतदेय स्थल निर्माण हेतु मतदान केन्द्रो के भवन किये गये अधिग्रहीत

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने मतदेय स्थल निर्माण हेतु मतदान केन्द्रों के भवनों एवं फर्नीचर आदि को किया अधिग्रहित
 
मतदेय स्थल निर्माण हेतु मतदान केन्द्रो के भवन किये गये अधिग्रहीत
डीएम ने 5 मार्च से 7 मार्च तक मतदेय स्थल निर्माण हेतु मतदान केन्द्रों के भवनों आदि को अधिग्रहीत किया

 

मिर्ज़ापुर:  जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा जारी एक आदेश में अवगत कराया गया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिये जनपद में समविष्ट 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के लिये सातवें चरण में 7 मार्च के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के प्रयोजन से

 

मैं, प्रवीण कुमार लक्षकार जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मिर्ज़ापुर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 (1) के अधीन निर्दिष्ट प्राविधानों के अन्तर्गत 5 मार्च से 7 मार्च तक (03 दिवस) की अवधि के लिये मतदेय स्थल निर्माण हेतु मतदान केन्द्रों के भवनों एवं फर्नीचर आदि को अधिग्रहीत करता हॅू|

और यह भी निर्देशित करता हूॅ कि सम्बन्धित विभाग अपने अधीनस्थ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर्स को उपरोक्त अवधि के लिये भवन एवं फर्नीचर आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल