Mirzapur News: अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग व निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अवैध रूप से प्लाटिंग व निर्माण को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा संज्ञान लेते हुये जाॅच कर कार्यवाही के दिये निर्देश।
 
अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग व निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभान सिंह ने JCB के द्वारा अवैध किये जा रहे प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया।

मिर्ज़ापुर: विन्ध्याचल मार्ग पर ओझला पुल के पास मोहल्ला सगरा के आस पास डूब क्षेत्र में किये जा रहे अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग व निर्माण को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा संज्ञान लेते हुये जाॅच कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

जाॅच के उपरान्त अवैध रूप से कतिपय लोगो के द्वारा किये जा रहे प्लाटिंग/निर्माण को बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह एवं अवर अभियन्ता विकास प्राधिकरण प्रभु नरायण सिंह ने मौके पर पहुॅचकर जे0सी0बी0 के द्वारा अवैध किये जा रहे निर्माण/प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल