CM योगी ने देश की पहली मुस्लिम पायलट बनने जा रही, मिर्ज़ापुर की बेटी सानिया मिर्ज़ा से की मुलाकात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये, गर्व से बोले... "बेटियां ऐसे ही रचती रहें कीर्तिमान"
 
सानिया मिर्जा फाइटर पायलट
मिर्ज़ापुर जनपद की बेटी सानिया मिर्जा से सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को अपने आवास पर भेंट की

Lucknow, Digital Desk: NDA क्वालीफाई कर देश की पहली मुस्लिम पायलट बनने की राह पर चली मिर्ज़ापुर जनपद की बेटी सानिया मिर्जा से सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को अपने आवास पर भेंट की, उन्होंने सानिया को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके पिता  शाहिद अली और माता तब्बसुम मिर्ज़ा को भी बधाई दी। कहा कि "आज हमारी बच्चियों को ऐसे ही कीर्तिमान रचने रहने की जरूरत है"। साथ ही ये भी कहा कि यदि कभी भी सरकार से उन्हें कोई भी आवश्यकता हो निसंकोच कहें।