Mirzapur News : सीएमओ ने पीएचसी विजयपुर व अकोढ़ी का किया निरीक्षण

सीएमओ डॉ० राजीव सिघल ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) विजयपुर और नया अकोढी का किया निरीक्षण
 
सीएमओ ने पीएचसी विजयपुर सर्रोई व अकोढ़ी का किया निरीक्षण
सीएमओ ने वैक्सीन कक्ष, कोविड टीकाकरण, लेबर रूम, प्रयोगशाला कक्ष किया निरीक्षण।

मिर्ज़ापुर: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजीव सिघल ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) विजयपुर सर्रोई और नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) अकोढी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ-सफाई करने और रजिस्टर दुरुस्त रखने का सम्बन्धित को निर्देशित किया।

हिदायत दी की अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ प्रसूताओं के इलाज में लापरवाही न बरती जाए। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) विजयपुर में वैक्सीन कक्ष, कोविड टीकाकरण, लेबर रूम, प्रयोगशाला कक्ष किया निरीक्षण।

प्रयोगशाला कक्ष में बायोमेट्रिक पोस्टर चिपकाने तथा डस्टबिन रखने का निर्देश दिया। सीएमओ ने 2 घण्टे तक गहनता से जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एचआरपी के मरीजों को  विशेष रूप से ठीक होने तक फालो करने को कहा।

साथ ही रजिस्टर कार्य पूर्ण न होने पर चेतावनी दी। ANM अंजू गौतम से महिलाओं के लिए आयरन, कैल्शियम और टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डा० रत्नाकर मिश्रा,  डा० अनीस, डा० सोनिया, प्रेमशंकर, राम मिलन, अरविद, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल