Mirzapur News: मिर्ज़ापुर ज़िले की 5 विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू
मिर्ज़ापुर जिले में 5 विधानसभा सीटों पर मतगणना हुई शुरू।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि, इस बार 5 विधानसभा सीट पर कौन सा प्रत्याशी जीत का परचम लहराता है।
छानबे:
छानबे (सुरक्षित) सीट पर अपना दल (सोनेलाल) से राहुल प्रकाश कोल वर्तमान में विधायक हैं। उन्होंने 2017 में बसपा के धनेश्वर को 63,468 मतों से हराया था। इस सीट पर 2017 में 60.41 प्रतिशत मतदान हुआ। 2012 में सपा के भाईलाल कोल जीते थे, उन्होंने बसपा के शशिभूषण को हराया था। कांग्रेस (CONGRESS) के भगवती प्रसाद चौधरी तीसरे, तो भाजपा के राजाराम को महज 8.83 प्रतिशत वोट मिला था। इस बार 2022 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने राहुल कोल, सपा ने कीर्ति कोल, बसपा ने धनेश्वर गौतम और कांग्रेस ने भगवती प्रसाद चौधरी को प्रत्याशी बनाया है ।
मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा:
मिर्ज़ापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के रत्नाकर मिश्र (RATNAKAR MISHRA MLA) विधायक हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कैलाश नाथ चौरसिया को 57, 412 मतों से हराया था, 2017 में 58.49 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रत्नाकर मिश्रा, सपा ने कैलाश चौरसिया, बसपा ने राजेश पांडेय और कांग्रेस ने राजन पाठक को प्रत्याशी बनाया है। मिर्ज़ापुर सीट पर बीजेपी ने पांच, तो सपा ने तीन बार जीत दर्ज की है।
2017 के चुनाव में रत्नाकर मिश्र भाजपा को 109196 तो कैलाश चौरसिया को 51784 वोट मिला था। 2012 में कैलाश चौरसिया सपा को 69099 वोट के साथ जीत मिली थी । जबकि रंगनाथ मिश्र बसपा को 46800 तो मनोज जायसवाल भाजपा को 37026 मत के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। 2022 के चुनाव में रत्नाकर मिश्र भाजपा, कैलाश चौरसिया सपा, भगवान दत्त राजन पाठक कांग्रेस, राजेश कुमार पांडेय बसपा और सुरेश सिंह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं ।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: फर्ज़ी IPS बन कर भौकाल बनाने वाला आरोपी पकड़ा गया
मझवां:
मझवां विधानसभा सीट से BJP की शुचिस्मिता मौर्या विधायक हैं । उन्होंने 2017 में बसपा के रमेश चंद बिंद को 41,159 मतों से हराया था । 2017 में 63.75 प्रतिशत मतदान हुआ था । इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने डॉक्टर विनोद सिंह, सपा ने रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू, बसपा ने पुष्पलता बिंद और कांग्रेस ने शिवशंकर चौबे को प्रत्याशी बनाया है । इस सीट से सपा के रमेश बिंद 2002, 2007, 2012 में विधायक रहे । अब वह बसपा को छोड़ भाजपा में शामिल होने के साथ ही भदोही से सांसद हैं।
चुनार:
चुनार विधानसभा सीट से BJP के अनुराग सिंह विधायक हैं, उन्होंने सपा के जगदम्बा को 62,228 मतों से हराया था । 2017 में 64.55 प्रतिशत मतदान हुआ था । इससे पहले, 2012 में सपा के जगदंबा सिंह, 1993, 1996, 2002, 2007 में बीजेपी के ओमप्रकाश सिंह ने जीत दर्ज की थी । इस बार यहां से बीजेपी ने अनुराग सिंह, सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) ने आरएस पटेल, बसपा ने विजय कुमार सिंह और कांग्रेस ने सीमा सिंह को प्रत्याशी बनाया है । इसके साथ ही निर्दल प्रत्याशी के रूप में भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह के सगे चाचा दिनेश प्रकाश सिंह ने भी बगावत कर, चुनाव में ताल ठोक दिया है ।
मड़िहान:
मड़िहान विधानसभा सीट से बीजेपी के रमाशंकर सिंह पटेल विधायक हैं । उन्होंने 2017 में कांग्रेस के ललितेशपति त्रिपाठी को 46,598 मतों से हराया था । विधायक बनने के बाद वह प्रदेश की योगी सरकार में वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री बने थे। इससे पहले 2012 में कांग्रेस के ललितेशपति त्रिपाठी विधायक थे । 2017 में 69.09 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रमाशंकर सिंह पटेल, सपा ने अरविंद बहादुर सिंह, बसपा ने नरेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस ने गीता कोल को प्रत्याशी बनाया है ।