Mirzapur News: मतगणना कार्मिको को किया गया प्रशिक्षित

मतगणना प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये राजकीय पालीटेक्निक कालेज में कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया।

 
मतगणना कार्मिको को किया गया प्रशिक्षित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष, पारदर्शी मतगणना कराने का दिया निर्देश।

मिर्ज़ापुर: विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मतगणना प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये बुधवार राजकीय पालीटेक्निक कालेज में मतगणना कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर प्रेक्षक विधानसभा मिर्ज़ापुर एम वल्लालर, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीलक्ष्मी वीएस प्राचार्य जी0आई0सी0 महेन्द्र कुमार के अलावा अन्य मास्टर ट्रेनरो के द्वारा मतगणना प्रक्रिया के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी गयी।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सम्बोधित करते हुये कहा कि मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदिर्शता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिये सभी कार्मिक सवंदेनशीलता व समय का महत्व समझते हुये मतगणना स्थल पर समय पर पहुॅचना सुनिश्चित करे। प्रशिक्षण में बताया गया कि कोविड के दृष्टिगत जारी दिशा निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।

 

मतगणना के प्रत्येक राउंड पर निर्धारित प्रोफार्मा पर उपस्थित सभी एजेण्टो से हस्ताक्षर कराया जाय। मतगणना के दौरान मतगणना परिणाम को ई0वी0एम0(EVM) मशीनो के माध्यम से दिखाते हुये उन्हे पढ़कर भी सुनाया जाय ताकि पूरी निष्पक्षता बनी रहे। उन्होने कहा कि गणना परिणाम को भरते समय स्पष्ट अक्षरो में लिखा जाय।

उन्होने कहा कि रिटर्निंग आफिसर के अलावा किसी मतगणना कार्मिक के द्वारा मोबाइल फोन व कैलकुलेटर व खाद्य समाग्री नही ले जाया जायेगा। उनके खाने व नाश्ते की सभी व्यवस्था करायी गयी है समय-समय पर उपलब्ध कराया जाता रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतगणना के लिये सभी मतगणना कार्मिको शुभकामनाये देते हुये कहा कि निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न कराये ताकि जनपद में शान्ति व्यवस्था बरकरार रहेें।

इसके पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी व उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के द्वारा राजकीय पालीटेक्निक पहुॅचकर मतगणना स्थल पर की जा रही समस्त व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल महेश अत्री उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल