Mirzapur News: डीएम व एसपी ने वाहनो का किया सघन निरीक्षण

डीएम व एसपी द्वारा अमरावती चौराहा विन्ध्याचल रूक कर आने जाने वाले कई वाहनो के जाॅच किया।
 
डीएम व एसपी ने अमरावती चौराहे पर वाहनो का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी के निर्देश पर 2 ओवरलोड वाहनो का चालान करने का भी निर्देश दिया गया

 

मिर्ज़ापुर: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को अमरावती चौराहा विन्ध्याचल रूक कर आने जाने वाले कई वाहनो का जाॅच किया। इस अवसर पर जाॅच टीम भी उपस्थित रही।

जिलाधिकारी के निर्देश पर 2 ओवरलोड वाहनो का चालान करने का भी निर्देश दिया गया। वाहन जांच के समय किसी प्रकार का संदिग्ध सामान व कैश/रूपया आदि नही बरामद हुआ। जिलाधिकारी द्वारा कई वाहनो के रजिस्ट्रेशन प्रपत्र व लाइसेंस को भी देखा गया तथा आने जाने वालो से पूछताछ की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग दल के द्वारा कम वाहनो के चेकिंग पर नाराजगी प्रकट करते हुये निर्देशित किया गया कि प्रत्येक वाहन की सघन चेकिंग की जाये वाहनो की डिग्गी के साथ सीट के नीचे तथा मैटी उठवाकर भी देखा जाय।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल