Mirzapur News: डीएम व एसपी ने परीक्षा केन्द्रो किया औचक निरीक्षण
डीएम व एसपी ने आर्य कन्या बालिका इण्टर कालेज, माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज, आदि कालेज मे भ्रमण कर किया औचक निरीक्षण।

मिर्ज़ापुर: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षाओ को नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत शासन के निर्देश के क्रम में|
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर पहुॅचकर परीक्षा केन्द्रो के डबल लाक में रखे गये प्रश्नपत्रो के सील बंडलो का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले आर कन्या इण्टर कालेज में पहुॅचकर डबल लाक को खुलवाकर प्रश्नपत्र के बंडलो को चेक किया गया। उसके बाद जिलाधिकारी द्वारा माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज, स्व० मान्यवर काशीराम राजकीय बालिका इण्टर कालेज मुसफ्फरंगज तथा राजस्थान इण्टर कालेज में पहुॅचकर डबल लाक को खुलवाकर इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल के प्रश्नपत्र के बंडलो का विधिवत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्कूलो में प्रश्नपत्रो के बंडल सील व बन्द पाये गये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुनः अपने सामने प्रश्नपत्र के बंडलो को डबल लाक के अलमारी में रखवाकर सील कराया गया।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल