Mirzapur News : डीआरएम ने विरोही, मिर्ज़ापुर, चुनार रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

मंडल प्रबंधक मोहित चंद्रा ने चुनार, रेल विंडों इंस्पेक्शन किया।
मिर्ज़ापुर: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल प्रबन्धक मोहित चंद्रा ने शुक्रवार को विरोही, मिर्जापुर और चुनार रेलवे स्टेशन का किया स्थलीय निरीक्षण। विरोही रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद मंडल रेल प्रबंधक करीब 11: 30 बजे मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेलवे स्टेशन पर पहुँचते ही सबसे पहले रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया।
इसके बाद गुडस सेड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ट्रैक में खामियां मिलने और गुड्स सेड में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की। तथा द्वितीय प्रवेश द्वारा का निरीक्षण कर मार्च तक पूरा करने का दिया निर्देश।
रेल प्रबंधन मोहित चंद्रा ने डाउन लाइन रेलवे ट्रैक की जांच की ट्रैक में खाली जगह देख नाप जोख कराई। कहा कि बड़े स्लीपर क्यों नहीं डाले गए। क्या स्लीपर नहीं है। संबंधित अधिकारी से पूछताछ कर नाराजगी व्यक्त की। ट्रैक पर गंदगी और मवेशियों को देख साफ - सफाई करने का निर्देश दिया।
फुट ओवरब्रिज, सेकेंड इंट्री व गुड्स सेड फर्श के कार्य में तेजी लाने हेतु रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार को निर्देशित किया। इसके बाद चुनार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के लिए निकले। मंडल प्रबंधक मोहित चंद्रा ने चुनार, रेल विंडों इंस्पेक्शन किया। चुनार, कैलहट, अहरौरा रोड़ देखते हुए जिवनाथपुर तक गये।
चुनार यार्ड के पास रुक कर उन्होंने पटरियों, प्वाइंट्स सिग्नल आदि की जांच की तथा गुड्स सेट का भी निरीक्षण किया तथा गाडिय़ों की लोडिंग - अनलोडिंग आदि के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकाम इंजीनियर दिलीप कुमार राजपूत सहित रेलवे अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल