Mirzapur News: नगर में अतिक्रमण व प्रमुख चैराहो के आस पास स्पीड ब्रेकर लगाने पर की गयी चर्चा

जमीन से सम्बन्धित समस्याओ पर लेखपाल द्वारा लगाया न्याय संगत रिपोर्ट
 
vineet singh
थानों में फरियादियों के साथ किया जाय मृदुल व्यवहार - विनीत सिंह 

मिर्ज़ापुर, Digital Desk:  जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जन प्रतिनिधिगण के साथ बैठक कर उनसे विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गयी तथा उनके द्वारा बताये गये समस्याओ का निस्तारण के लिये आवश्स्त किया गया।

बैठक में विधानसभा सदस्य (MLC) श्री श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह (MLC Vineet Singh Mirzapur), विधायक मझवा डाॅ विनोद कुमार विन्द (Dr. Vinod Kumar Bind), उदय पटेल प्रतिनिधि सांसद/केन्द्रीय मंत्री (अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel), धनन्जय पाण्डेय प्रतिनिधि सांसद (अरूण सिंह), अशोक पटेल प्रतिनिधि मंत्री/MLC (आशीष पटेल Ashish Patel), राजेश अग्रवाल  प्रतिनिधि विधायक नगर रत्नाकर मिश्र (Ratnakar Mishra MLA), ज्ञान प्रकाश् दूबे जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, संतोष गोयल उपस्थित रहें। इस अवसर पर विधायक मझवा ने कहा कि विभिन्न कार्यालयो एवं थानो में जनता की छोटी-छोटी समस्याओ का समाधान कराया गया। उन्होने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओ लेकर जन प्रतिनिधियो से थानों में फोन कराने के बाद ही जनता थानों जाना चाहती है। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे कि गाॅव के गरीब व आम जन मानस निडर होकर जाकर अपनी समस्या से अवगत करा सकें।

MLC श्याम नरायन सिंह ने कहा कि थाना स्तर पर मण्डल, जिला, ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ताओ का थानो पर सुनवाई हो तथा थानाध्यक्ष/प्रभारी के द्वारा कार्यकर्ताओ एवं आम जनता के साथ मृदुल व्यवहार किया जाय। उनकी समस्याओ को सुनकर यदि निस्तारण के योग्य हो तो उसका तत्काल समाधान किया जाय। उन्होने कहा कि गाॅव में जमीन के झगड़े के मामलो में लेखपाल द्वारा जाचोपरान्त न्याय संगत रिपोर्ट लगाया जाय जो आधी से अधिक समस्या गाॅव स्तर पर निस्तारण किया जा सकता हैं। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि तहसीलो मे अथवा लेखपाल स्तर पर पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष रूप से न्याय संगत रिपोर्ट लगाकर मामलो का समाधान कराया जाय। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवसो व थाना दिवसो में आये प्रार्थना पत्रो का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर निस्तारण कराया जाय ताकि शासन द्वारा चलाये गये सम्पूर्ण समाधान दिवस की मंशा साकार हो सकें।

सांसद प्रतिनिधि उदय पटेल द्वारा NH-7 की तिराहो व चैराहो के मोड़ यथा बरकछा व करनपुर के पास स्पीड ब्रेकर लगाने तथा संकेतक बोर्ड लगाने पर चर्चा की गयी। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि दिन में भारी वाहनो को नगर में प्रवेश वर्जित किया जाय ताकि जाम की स्थिति को रोका जा सकें। प्रतिनिधि सांसद राज्यसभा धनन्जय पाण्डेय ने कहा कि अग्निकांड पर तत्काल नियंत्रण के लिये हलिया व लालगंज थानो पर अग्निशमन वाहन को खड़ा किया जाय तथा प्रमुख बाजारो तथा हलिया व अन्य बाजारो के पहले स्पीड ब्रेकर बनाने पर भी चर्चा की गयी। अशोक पटेल ने कहा कि वाहन चोरी मामलो में थानो पर चोरी का FIR दर्ज किया जाय।


यह भी पढ़े: साइबर फ्रॉड: NHM के खाते में 77.66 लाख की सेंधमारी करने वाला 108वां आरोपी गिरफ्तार

नगर विधायक के प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल एवं संतोष गोयल द्वारा कहा गया कि उच्च न्यायालय के ओदश के क्रम में मुकेरी बाजार (Mukeri Bazar) से द्वारिका सिनेमा (Dwarika Cinema Hall) चैराहा तक सड़क पर अतिक्रमण को खाली कराया जाय तो नगर में जाम की स्थिति काफी हद तक काबू पाया जा सकता हैं। संतोष गोयल ने कहा कि त्रिमुहानी/पक्का घाट (Pakka Ghat) तिराहे पर भारी संख्या में सड़को पर मोटरसाइकिल खड़ा किये जाने से जाम की स्थिति बनी रहती है इस समस्या का समाधान निकाला जाय। बैठक में सबरी से तिराहे से पुतली घर रोड जो नटवा शास्त्री ब्रिज (Shashtri Setu) के मध्य निकलता है काफी दिनो से क्षतिग्रस्त है के निर्माण/मरम्मत पर चर्चा की गयी। 
बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी जन प्रतिनिधियो के समस्याओ व दिये गये निराकरण व विचारो को सुनते हुये कहा कि उनके द्वारा प्रयास किया जायेगा कि अगली बैठक तक इन समस्याओ निराकरण सुनिश्चित करा लिया जायेगा। सबरी से पुतली घर सम्पर्क मार्ग पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिये नगर पालिका अथवा जिला पंचायत बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर कराया जा सकता हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न बाजारो/त्रिराहो पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिये लोक निर्माण विभाग को जाॅच कर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जायेगा। 

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि विधायकगण को यदि थाना स्तर पर कोई समस्या अथवा कार्य हो तो वे उनसे स्वयं अवगत कराया ताकि उनके द्वारा सम्बन्धित थाना से उसका निराकरण कराया जा सकें। उन्होने कहा कि सभी थानो को निर्देशित किया गया है कि आने वाले फरियादियो/जन प्रतिनिधियो/कार्यकर्ताओ से मृदुल व्यवहार किया जाय तथा उनके समस्याओ को उनके द्वारा सुना जाय तथा उसका समाधान पूरी पारदर्शिता के साथ करते हुये सम्बन्धित को अवगत कराया।

उन्होने कहा यह कहा कि यदि समस्या का निराकरण किन्ही कारणो से नही हो सकता है तो उसे सम्बन्धित से उसका कारण बता दिया जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक थानो पर ऐसी व्यवस्था की गयी है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को सुनते हुये यदि वह FIR कराना चाहता है तो उसका FIR दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि बैठक में जन प्रतिनिधिगण के द्वारा उठाये गये समस्याओ का समाधान कराया जायेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी जन प्रतिनिधिगण का आभार भी व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल