Mirzapur News: जिला गंगा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

मिर्ज़ापुर: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक की गयी। बैठक में गंगा समिति के अन्तर्गत विभिन्न विभागो के द्वारा कराये जाने वाले माह अप्रैल व मई में कराये जाने वाले कार्यो के कार्ययोजना के बारे में जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा के किनारे 137 गाॅव में एवं नगर पालिकाओ में गंगा की सफाई के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाय। उन्होने कहा कि गंगा को क्लीन व स्वच्छ बनाने के लिये सभी विभाग जन मानस का सहयोग लेते हुये बड़े कार्य किये जाय।
उन्होने कहा कि लोगो में गंगा के किनारे व गंगा नदी में कूड़ा कचरा न फेकने आदि के बारे मे जागरूकता का अभियान चलाया जाय। गंगा सहायक नदियो पर भी पुनरोध्धार व मरम्मत के साथ-साथ घाटो की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।
उन्होने कहा कि जिला गंगा समिति का मुख्य उद्देश्य गंगा से लगे सहायक नदियो आदि पर भी कार्य कराते हुये गंगा को स्वच्छ व क्लीन रखा जाय। इस अवसर पर जिला पर्यावरण समिति के बैठक भी सम्पन्न की गयी जिसमें पर्यावरण को बचाने वृक्षारोपण के कटान को रोकने के साथ-साथ अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उनके संरक्षण पर बल दिया गया।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल