Mirzapur News : पालीटेक्निक कालेज में विधानसभावार स्ट्रांग रूम में रखवाया गया EVM

मिर्ज़ापुर: विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मंगलवार को नगर के बथुआ स्थित राजकीय पालीटेक्निक कालेज में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) रखवाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशन में अपर जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के देख रेख में कालेज में बने स्ट्रांग रूम में विधानसभावार रिटर्निंग आफिसरों (RO) ने अपने-अपने विधानसभा के EVM रखवाए गए। चुनाव कार्य की निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाए रखने हेतु स्ट्रांग रूम में EVM रखवाते समय राजनीतिक दलों भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी ईवीएम(EVM) भिस्कुरी स्थित गोदाम से ट्रकों में भर कर लाया गया। जिसे क्रमश: निर्धारित स्ट्रांग रूम में रखवाया गया। विधानसभा छानबे, विधानसभा मिर्जापुर सदर, विधानसभा चुनार, विधानसभा मझवां व विधानसभा मड़िहान के ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखे गए।
यहीं से मतदान से 1 दिन पहले चुनाव कार्मिकों को बूथवार ईवीएम का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। ईवीएम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सिफ्टवाइज सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल