Mirzapur News : मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली गयी ई- रिक्शा रैली

ई-रिक्शा रैली को मंडलायुक्त योगेश्वरराम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मिर्ज़ापुर: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के दृष्टिगत मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप के द्वारा जनपद में प्रत्येक दिन विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस क्रम बुधवार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयुक्त कार्यालय से ई-रिक्शा रैली निकालकर मताधिकार के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। ई-रिक्शा रैली को मंडलायुक्त योगेश्वरराम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवा मतदाताओं सहित सभी लोगों से अपने घर से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।
रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर तथा जागरूकता गीत के माध्यम से भी लोगों को सचेत किया गया कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। अधिकारियों ने कहा कि 7 मार्च 2022 को सबसे पहले अपने बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने बाद ही किसी दूसरे कार्य को करें।
उन्होंने कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए० अनय मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल