Mirzapur News: कालीखोह के जंगलों में भड़की आग, दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: विंध्याचल क्षेत्र के कालीखोह जंगल में शनिवार की देर शाम आग लगने से जंगल जलने लगा। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी
जैसा की आप सभी जानते हैं कि कालीखोह पहाड़ पर विशाल जंगल हैं जो वन्य जीवों का आशियाना है। अष्टभुजा से कालीखोह मंदिर जाने वाली सीढि़यों के दोनों बगल जंगल है, जो लगभग दस किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है। प्रारम्भिक सूचना के अनुसार किसी अराजकतत्व ने जंगल में आग लगा दी, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भड़की आग की लपटें उठते देख काली खोह मंदिर पर दर्शन-पूजन करने गए दर्शनार्थीभी वहाँ से पलायन करने लगे।
#विंध्याचल: काली खोह मंदिर के पास जंगल में लगी आग, आग की वजह स्पष्ट नहीं - @RaviYadavMedia की रिपोर्ट #vindhyachal #mirzapur #fire pic.twitter.com/c0yByZJ6OH
— Mirzapur Official (@Mirzapuroffical) April 16, 2022
इस भीषण आग से धुआं उठता देख पहुंची पुलिस ने तत्काल अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी एक ओर से आग बुझा रहे थे तो दूसरी ओर से आग फैलने लगती थी। आग को नहीं बुझाया गया तो वह सम्भवतः अष्टभुजा के जंगल तक पहुंच जाएगी जिसके बाद उस पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा।
"कालीखोह जंगल में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए दमकल की दो गाड़िया लगाई गई हैं । जरूरत पड़ने पर और गाड़ियों को लगाया जाएगा।"
अनिल प्रताप सरोज, अग्निशमन अधिकारी मिर्ज़ापुर
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल