Mirzapur News: सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 8 मार्च से

सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान की तैयारियो का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अधिकारियो संग बैठक कर की समीक्षा की गई
 
सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 8 मार्च से
द्वितीय चरण 4 अप्रैल एवं तृतीय चरण 2 मई को शासन के निर्देशानुसार आयोजित किया जाना हैं।


मिर्ज़ापुर: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सघन इन्द्रधनुष 4 अभियान की तैयारियों दृष्टिगत सोमवार को स्वास्थ विभाग के अधिकारियो एवं सम्बन्धित जनपदीय अधिकारियो के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि सघन इन्द्रधनुष अभियान के प्रथम चरण 7 मार्च को जनपद में चुनाव होने के कारण 8 मार्च से प्रारम्भ किया जायेगा।

 

इसी प्रकार द्वितीय चरण 4 अप्रैल एवं तृतीय चरण 2 मई को शासन के निर्देशानुसार आयोजित किया जाना हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत 0 से 2 वर्ष  के छूटे हुये बच्चो एवं टी0टी0 टीका से छूटी हुई गर्भवती महिलाओ को आच्छादित किया जाना हैं। उन्होने बताया कि अभियान के तहत घर-घर सर्वे करने के लिये 264 टीमे बनायी गयी हैं।


जिलाधिकारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिये सभी एएनएम(ANM), आगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियो की बैठक कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाये तथा प्रत्येक दिन प्रगति के बारे में समीक्षा भी की जाय। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी आगनबाड़ी कार्यकत्रियो को सक्रिय करते हुये कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया जाय।

उन्होने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में भी नगरीय क्षेत्रो में प्रगति कम रही है नगरीय क्षेत्र के आगनबाड़ी कार्यकत्रियो को विशेष रूप से अपने क्षेत्रान्तर्गत घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओ का सर्वे कर टीका लगवाना सुनिश्चित कराये।

उन्होने कहा कि खराब प्रगति वाले 3-3 एएनएम(ANM), आगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियो को चिहिन्त करते हुये कार्यवाही भी की जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में भी द्वितीय डोज जिनके द्वारा न लगवाया हो उसे लगवाने हेतु प्रेरित करने के साथ ही जिनका दोनो डोज लग चुका है|

उसे समयानुसार बूस्टर डोज लगवाने हेतु जागृत किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ० राजीव सिंघल, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ० नीलेश, डाॅ० अजय कुमार सिंह, डाॅ० वी0के0 चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, डी0एम0सी0 यूनीसेफ एवं चाई प्रतिनिधि के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल