Mirzapur News: "चुनाव जीत गया तो नौजवानों और किसानों के लिए काम करूंगा", जानिए विपक्ष पर क्या बोले Kailash Chaurasiya
कैलाश चौरसिया ने मिर्ज़ापुर ऑफिशियल के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन और सरकार बनने पर वह क्या काम करेंगे इसके बारे में बताया

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर (Mirzapur) जिले में चुनावी रफ्तार अब अपने अंतिम पड़ाव में है। 7 मार्च को वोटिंग होने वाली है, ऐसे में 10 मार्च को पता चल जाएगा कि नगर विधानसभा सीट से रत्नाकर मिश्रा, कैलाश चौरसिया, राजन पाठक एवं अन्य राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों में से कौन विधायक पद पर विराजमान होगा। चुनाव में सबसे ज़्यादा आश्चर्य समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित किए गए उनके प्रत्याशी कैलाश चौरसिया परथा, क्योंकि पूर्व विधायक व मंत्री कैलाश चौरसिया कुछ व्यक्तिगत कारणों के से खबरो में नहीं थे। लेकिन उन्होंने इनसब अफवाहों को दूर करते हुए मिर्ज़ापुर ऑफिशल के साथ "हमारा नेता कैसा हो?" (Humara Neta Kaisa Ho?) शो में एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की।
"नेता नहीं जनसेवक हूँ":
कैलाश चौरसिया (Kailash Chaurasiya Interview) से जब पूछा गया कि लोग कई तरह के नाम से उन्हें संबोधित करते हैं लेकिन उनमें से उनका सबसे प्रिय नाम कौन सा है। तो उन्होंने कहा कि "वह कभी अपने आप को नेता नहीं मानते, वे जनसेवक थे और जनसेवक ही रहेंगे एवं लोगों के कल्याण में हमेशा अपना सहयोग देते रहेंगे"। पिछले साल दिसंबर महीने में कैलाश चौरसिया की तबीयत खराब होने की भी खबर उड़ी थी। जिसके बाद उन्होंने इस अफवाह को दूर करते हुए कहा कि उनके परिवार में कोई कैजुअल्टी हुई, जिसकी वजह से वह काफी परेशान थे।
सोशल मीडिया पर विचार:
सोशल मीडिया (Akhilesh Yadav News) के बढ़ती चुनावी डिबेट को देखते हुए कैलाश चौरसिया ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते एवं जनसेवा एवं जनकल्याण में इतना व्यस्त रहते हैं कि उन्हें इन सब चीजों के लिए यानी कि सोशल मीडिया पर चल रही प्रतिक्रियाओं को देखने का समय नहीं मिलता।
पिछली हार पर क्या विचार:
पिछली हार पर कैलाश चौरसिया ने बताया कि "जनता अच्छा चुनने के चक्कर में जो बढ़िया विकल्प था, उसे खो बैठी है, लेकिन अब जनता वापस से बढ़िया विकल्प को वापस लाना चाहती है"। कैलाश चौरसिया ने कहा कि "मिर्ज़ापुर की जनता उनके विचारों पर उनके काम पर उन्हें पुनः वोट जरूर करेगी, इस बार जनता हमारी लड़ाई लड़ रही है, हमें लड़ाई लड़ने की कोई जरूरत ही नहीं है। जनता चाहती है कि हम सत्ता में वापस आए, हर वर्ग की जनता यही चाहती है"।
अखिलेश यादव हैं हाईटेक:
कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि सोशल मीडिया पर बीजेपी का दबदबा है। कैलाश चौरसिया ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि "अखिलेश यादव का हाईटेक हैं एवं हर जनमानस की बात को सुनते हैं, किसी को भी अनदेखा नहीं करते"। अपने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि उनकी टीम के सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करती है।
कोरोना, महंगाई और भृष्टाचार:
कोरोना महामारी पर कैलाश चौरसिया ने बताया कि जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में आई उन्होंने अलग स्तर पर उसमें लोगों की सहायता की और डॉक्टरों की मदद से सब सुरक्षित रखने का प्रयास किया। चुनाव और भ्रष्टाचार पर कहा कि इस बात का फैसला जनता तय करेगी।
नगर में आवारा पशुओं की समस्याओं (UP Elections 2022) पर भी उन्होंने टिप्पणी देते हुए कहा कि "इन समस्याओं पर भी वे काम करेंगे, क्योंकि ऐसी समस्या केवल मिर्ज़ापुर में ही नहीं अन्य जगहों पर भी है। अखिलेश यादव ने जो वादे किए हैं वह उसे पूरा करेंगे, उसमें से सबसे बड़ा फायदा यह है कि महिलाओं को ₹18000 सालाना दिया जाएगा। जब अखिलेश जी के हाथों में बागडोर होगी तो यूपी भी अमरीका जैसा होगा"।
चुनाव जीते तो क्या करेंगे:
अगर उनकी सरकार बनेगी, तो जवानों के लिए, किसानों के लिए, बेरोज़गारी और भृष्टाचार से लड़ने के लिए वह काम करेंगे, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को ₹18000 प्रति साल देने के साथ-साथ अखिलेश यादव की अन्य कई और योजनाओं पर वह काम करेंगे।