Mirzapur News: मिर्ज़ापुर में नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, योगी आदित्यनाथ ने कही यह बड़ी बात

मिर्ज़ापुर में एक जनसभा को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री ने एक खास टिपण्णी की।

 
IMAGE: DECCAN HERALD
योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद।

 

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मिर्ज़ापुर में विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया, उन्‍होंने कहा कि घोर परिवारवादियों के इतिहास का एक-एक पन्ना काली स्याही से रंगा हुआ है। इनका इतिहास हजारों-करोड़ के घोटालों, उत्तर प्रदेश को लूटने का है। इनका इतिहास आतंकियों को छोड़ने और दंगाइयों को मदद करने का है। इसके साथ नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए जनता ही सबकुछ है।

पीएम बोलें, छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने भाजपा और एनडीए के सुशासन के लिए भारी मतदान दिया है। अब मिर्ज़ापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है। घोर परिवारवादियों, माफियावादियों को फिर हराना है और वह भी जोरदार तरीके से हराना है।

गरीब का अपना घर:

मिर्ज़ापुर (MIRZAPUR) में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मेरा संकल्प है कि हर गरीब के पास अपना घर हो, उन्होंने यानी सपा मिर्ज़ापुर में गरीबों के लिए केवल 800 घर बनाए हैं, लेकिन पिछले 5 वर्षों में हमारी सरकार ने मिर्जापुर के लोगों के लिए 28,000 घर बनाकर दिखाए है। भाजपा सरकार में गरीब के जीवन को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी है। विकास और कानून के राज के लिए भारी मतदान करना है और घर-घर जाकर भारी मतदान भी कराना है। मुझे मां विंध्यवासिनी (PM MODI IN MIRZAPUR) के लोगों पर पूरा भरोसा है। इसके साथ पीएम मोदी ने कहा,

‘गरीब मां कह रही है कि हमने मोदी का नमक खाया, एक मां ये शब्द बोलती है. यह मेरे लिए शब्द नहीं आशीर्वाद है, लेकिन मैं उस गरीब मां को कह रहा हूं, आपने मोदी का नमक नहीं खाया बल्कि आपके वोट नमक पहुंचा रहें हैं। जो नमक आपने खिलाया है, जीवन भर एक बेटे की तरह मां ये नमक का कर्ज चुकाऊंगा।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: नगर में धूम-धाम से निकली Ratnakar Mishra की बाइक रैली

साथ ही कहा कि इस कोरोनाकाल (MIRZAPUR LOCAL NEWS) में छोटे किसान के बैंक के खाते में सवा लाख करोड़ रुपये भेजा गया है। साथ ही पीएम ने कहा कि, दुनिया के देशों में वैक्‍सीन के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं, लेकिन भारत में सबका फ्री वैक्‍सीनेशन हो रहा है। दरअसल आपने वोट देकर गरीब के कल्याण को प्रथमिमता देने वाली सरकार बनाई है। पहले के प्रधानमंत्री खुलेआम स्वीकार्य करते थे, एक रुपया भेजता हूं, तो 15 पैसा पहुंचता है, लेकिन आपकी अपनी सरकार में कोई भी एक पैसा कोई नहीं मार सकता।

योगी आदित्यनाथ:

मिर्ज़ापुर में सीएम योगी आदित्यनाथ (YOGI ADITYANATH IN MIRZAPUR) ने भी विपक्ष पर जमकर टिप्पणी की। उन्‍होंने कहा कि, जिन्होंने 70 सालों तक आपको पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसाया, वोट की चोट से इनको इतना तरसाओ कि आने वाले समय में राजनीति (UP ELECTIONS 2022) का अपरा​धीकरण करने वाले, राजनीति में वंशवाद फैलाने वाले लोग फिर से सार्वजनिक जीवन में आकर आपका शोषण करने का दुस्साहस न कर सकें।