Mirzapur News : मण्डलायुक्त व डीएम द्वारा नामाकंन कक्ष व नामांकन स्थल का किया निरीक्षण

नामाकंन व्यवस्था का निरीक्षण मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा भ्रमण कर किया गया।

 
मण्डलायुक्त व डीएम द्वारा नामाकंन कक्ष व सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

डीएम ने रिटर्निंग आफिसर के पास नामाकंन रखे गये रजिस्टर व अन्य प्रपत्र का निरीक्षण किया गया

मिर्ज़ापुर: विधानसभा निर्वाचन के लिए किए जा रहे नामाकंन प्रक्रिया बृहस्पतिवार को जनपद में प्रारम्भ की गयी। नामांकन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर व नामाकंन कक्ष के बाहर पर्याप्त मात्रा में बैरीकेटिंग व पुलिस बल तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी। नामाकंन व्यवस्था का निरीक्षण मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा भ्रमण कर किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा रिटर्निंग आफिसर के पास नामाकंन रखे गये रजिस्टर व अन्य प्रपत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने जिलाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था व नामाकंन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार सिंह, भरत लाल सरोज के अलावा के नामाकंन कक्ष  विधानसभा में रिटर्निंग आफिसर/नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, विधानसभा मझवा में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर चन्द्रभान सिंह, विधानसभा चुनार उप जिला मजिस्ट्रेट नीरज प्रसाद पटेल, मड़िहान में उप जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ यादव तथा छानबे उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज, विजय नरायन सिंह उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल