Mirzapur News: बिजली चोरी पकड़ने गए JE को कुत्ते से कटवाया
बिजली चोरी को पकड़ना गए बिजली विभाग के अफसर को मकान मालिक पालतू कुत्तों से कटवा दिया।

दो अज्ञात और तीन पर मुकदमा दर्ज।
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) देहात कोतवाली क्षेत्र के मुंहकुचवा में बुधवार की दोपहर को चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर बिजली विभाग (Man's pet dog bites Electric Engineer) की टीम ने कनेक्शन का कागजात मांगा तो मकान मालिक ने मारपीट करते हुए पालतू कुत्ता (PET DOG BITES) से जेई को कटवाया। किसी तरह बिजली विभाग की टीम वहां से भागी, जिसके बाद JE ने देहात कोतवाली में तहरीर दिया। जेई की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
विस्तार:
अवर अभियंता विनय कुमार ने बताया क राजस्व वसुुली और चेकिंग के दौरान मुंहकुचवा पेट्रोल पंप के पास आशीष जायसवाल पुत्र राजकुमार के यहां सहकर्मी प्रदीप मौर्या, सुरेंद्र मौर्या, लाइनमैन मुन्ना यादव एवं बच्चन के साथ पहुंचा। वहां इन्होंने देखा कि परिसर के पास एलटी लाइन से दो कोर की काली केबल खींचकर विद्युत चोरी करते पाए गए। कनेक्शन संबंधी कागजात मांगने पर मौजूद मनीषी जायसवाल पुत्र राजकुमार निवासी पहाड़ी मुंहकुचवा दो-तीन लोगों के साथ आकर मारपीट करने लगे।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: एमएलसी चुनाव में नामांकन वापस लेने वाले सपा नेता पार्टी से निष्कासित
मारपीट के दौरान सरकारी कागजात (ELECTRICITY LOOT) को फाड़ दिया। इसके बाद अपना पालतू कुत्ता उसके ऊपर छोड़ दिय, कुत्ता ने उसके गले को पकड़ लिया। बचाव करने पर हाथ में काट लिया। टीम के अन्य सदस्यों पर भी कुत्ता छोड़ा। दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जेई ने देहात कोतवाली में तहरीर दिया। देहात कोतवाल विपिन सिंह ने बताया कि जेई के तहरीर पर आरोपी मनीष जासवाल, आशीष जायसवाल और तीन अज्ञात पर सरकारी कर्मचारी को धमकाने, हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा, किसी जानवर से हमला कराना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।