Mirzapur News: चेतावनी के बाद भी नहीं मान रहे थे शराब माफ़िया, पुलिस ने किया 6 क्विंटल लहन नष्ट
आज़मगढ़ में अवैध ज़हरीले शराब के कारण 10 लोगो की मौत के बाद, मिर्ज़ापुर पुलिस ने चलाया अभियान।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: आजमगढ़ (Azamgarh) में शराब से 10 लोगों की मौत के बाद मिर्ज़ापुर ज़िले (Mirzapur News) में मंगलवार को एक अभियान चलाया गया। देसी शराब बनाने वाले गांवों को चिन्हित करके कोतवाली देहात पुलिस तथा आबकारी विभाग ने कई स्थानों पर छापामारी की और इसी दौरान शराब के धंधे से जुड़े लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दर्जनों भट्ठियों को तोड़कर करीब छह कुंतल लहन नष्ट किया। पुलिस के कार्रवाई के चलते लोगों में अफरा तफरी का माहौल रहा, और लोग दुडकी लगाते हुए नज़र आए।
विस्तार:
विधानसभा चुनाव (MIRZAPUR LATEST NEWS) के दौरान बढ़ती मांग को देखते हुए, शराब माफिया के साथ ही पुलिस और आबकारी विभाग सक्रिय हो गया। देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह पुलिस बल और आबकारी विभाग के सिटी इंस्पेक्टर विवेक दूबे अपनी टीम के साथ इलाके के ग्राम जमुनहिया, चन्दईपुर, हनुमान पड़रा एवं नेवढ़िया में सघन अभियान चलाया।
शराब माफिया गायब:
अवैध कच्ची देशी शराब (Mirzapur police destroys illegal liquors) बनाने के ठिकानों पर दबिश दी गयी और कार्यवाही के दौरान करीब 600 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया। अवैध कच्ची देशी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तनों और भट्ठियों को भी नष्ट किया गया। अचानक धमकी पुलिस फोर्स को देखकर शराब के धंधे में जुड़े लोग वहाँ से भाग निकले। खाली पड़े स्थान पर सुलग रही भट्ठियों को तोड़ते हुए बर्तनों को क्षतिग्रस्त किया गया। शराब बनाने के लिए तैयार लहंन को जमीन पर गिरा कर नष्ट कर दिया गया है।