Mirzapur News: मिर्ज़ापुर नगर विधायक Ratnakar Mishra ने पूरा थिएटर बुक करके सबको दिखाई फ्री में फ़िल्म "The Kashmir Files"

मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा से दूसरी बार चुने गए विधायक रत्नाकर मिश्रा ने पूरा थिएटर बुक करके सभी को "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म दिखाई।

 
image: RATNAKAR MISHRA MLA
मिर्ज़ापुर में The Kashmir Files

 

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: इस वक्त पूरे देश में एक फिल्म बड़े ही चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसका नाम है The Kashmir Files। इस फिल्म में 19 जनवरी 1990 को हुए कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार की कहानी को बताया गया है। जिसको देखकर ही लोगों की आंखों में आंसू आ जा रहे हैं। सरकार ने इस फिल्म की प्रशंसा की है और कई सारे प्रदेशों में तो इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।

मिर्ज़ापुर में The Kashmir Files:

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए हाल ही में जो काम मिर्ज़ापुर के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने किया है, वह काम तो अब तक बड़े-बड़े राजनेता भी नहीं कर पाए है। इस फ़िल्म में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द को जिस तरह दिखाया गया है, उसने सबको झकझोर कर रख दिया है। 32 साल पहले कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार हुआ , उन्हें उनके ही घर से बेघर कर दिया गया था, इसपर बनी फिल्म The Kashmir Files को लगभग हर शख्स देखना चाहता है। वहीं दूसरी ओर एक तबका ऐसा भी है जिसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि, वह मॉल या थियेटर में जाकर यह फिल्म देखें। न जानें कितने ऑटो वाले, रिक्शे वाले, रेहड़ी पटरी वालें, दुकानदार इस फिल्म को देखना चाहते हैं, लेकिन पैसे की मजबूरी की वजह से नहीं देख पा रहे है।

ऐसे गरीब लोगों के लिए रत्नाकर मिश्रा (Ratnakar Mishra MLA) ने बहुत नेक काम किया है, उन्होंने ऐसे लोगों को फ्री में इस फिल्म को दिखाने के लिए 16 मार्च को मिर्ज़ापुर (Mirzapur) नगर में पूरा का पूरा सिनेमाहॉल बुक किया था। रत्नाकर मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा-

"कश्मीरी हिंदुओं का दर्द बयाँ करती फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भारतीय सिनेमा की नई चेतना है, आज नगर के राजश्री सिनेमाघर में पूरे सिनेमा हाल को बुक कराकर लोगों को निःशुल्क फ़िल्म दिखाने का प्रबंध किया। यथार्थवादी मुद्दों का आना बहुत जरूरी है।"

ऐसे में नगर विधायक का ये निर्णय काफ़ी सराहनीय है। मिर्ज़ापुर की जनता ने विधायक रतनाकर मिश्रा (Ratnakar Mishra) के इस सराहनीय कदम की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद भी किया। 'द कश्मीर फाइल्स' एक ऐसी फिल्म है, जो अन्य फिल्मों की तरह महज एक फ़िल्म नहीं है, यह एक सच्चाई है जिसे पर्दे पर हुबहु उतारा गया है। महज़ 6 दिन में इस फ़िल्म ने लगभग 90 करोड़ का बिज़नेस किया है।

9 राज्यों में Tax Free:

कश्मीर फाइल्स को अब तक भारत के 9 राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म की सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने भी की है। हाल ही में कश्मीर फाइल्स के निर्देशक (Vivek Ranjan Agnihotri) और अभिनेता (Anupam Kher) और अन्य लोग अमित शाह (Amit Shah Praises Kashmir Files) के निवास पर गए थे और उनसे मुलाकात की। इसके पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Praises Kashmir Files) से भी मिलने गए थे।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: फूलों से बनाए गए रंग हुए गोवर्धन महाराज को अर्पित, धूम-धाम से मनाई गई "रंगभरी एकादशी"

The Kashmir Files का सार:

इस फिल्म में 1990 के उस दौर की कहानी दिखाई गई है, जब लाखों की संख्या में कश्मीरी पंडितों को आतंकियों की धमकी के चलते उन्हें अपना घर छोड़कर एक काफ़िर की ज़िंदगी जीने पर मजबूर होना पड़ा था। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे अभिनेता लीड रोल में हैं।  बीते हफ्ते रिलीज हुई ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह फ़िल्म साउथ स्टार Prabhas की फ़िल्म Radhe Shyam को भी टक्कर दे रही है। इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता देखते हुए स्क्रीनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।