Mirzapur News: मुंबई से मासूम बच्चें के साथ आई मिर्ज़ापुर, पति के घर के सामने दिया धरना

मुंबई से एक विवाहित महिला एक मासूम बच्ची के साथ अपने पति के घर आ धमकी।

 
image: dainik jagran
मंदिर में हुई थी शादी।

 

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: पति की तलाश में एक विवाहिता महिला मंबई (Mumbai) से अपने एक साल के बच्चे के साथ बिहसड़ा कला (Mirzapur) पहुंची तो परिवार के अधिकतर सदस्य गायब मिले। घर पर मौजूद पति की बहन ने अंदर नहीं जाने नहीं दिया, तो वह घर के बाहर ही बच्चे के साथ धरने पर बैठ गई। इसके पूर्व पीड़िता ने जिगना पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने बताया कि, यह मामला मुम्बई थाने के अंतर्गत आता है।

विस्तार:

महाराष्ट्र प्रांत के मुंबई के बोरीबली वेस्ट निवासी पीड़िता करिश्मा वर्मा (27) का दावा है कि, उसकी शादी तीन साल पहले बिहसड़ा कला गांव के धरकार बस्ती निवासी कृष्णा वर्मा के साथ हुई थी,  दोनों को एक साल का बेटा भी है। पति दो माह पहले भागकर गांव (Mirzapur Viral News) चला आया था, तब से उससे बात नहीं हो पा रही थी। उसने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया है, अंत में निराश होकर पति के पते पर बिहसडा कला गांव आने का उसने निर्णय लिया। यहां स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसने आटो किया और जिगना थाने पहुँच गई। उसने लिखित तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने यह कहां कि, मामला महाराष्ट्र मुंबई का (Women arrives in Mirzapur from Mumbai to find her husband) है। इसके बाद वह देर शाम पति के घर पहुंची तो पति, ससुर समेत देवर सब लोग घर से भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: एक तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

जिवदानी देवी मंदिर में की थी शादी:

विवाहिता ने बताया कि, कृष्णा वर्मा बोरीबली वेस्ट मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड (Man cheats her wife and runs away) की नौकरी करते थे। इसी बीच उन दोनों को प्यार हो गया और दोनों ने जिवदानी देवी मंदिर में शादी कर ली । देर शाम तक घर के बाहर बैठी विवाहिता ने कहा कि, मैं पति के आने तक यहीं बैठी रहूंगी।