Mirzapur News: 15 से 19 मार्च तक किया जायेगा एमएलसी चुनाव का नामांकन

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का कार्यक्रम संशोधन कर जारी कर दिया गया है।
 
15 मार्च से होगा एमएलसी चुनाव का नामांकन
होली त्यौहार के दृष्टिगत सार्वजनिक अवकाश 17 व 18 मार्च को नामाकंन का कार्य नही होगा।

 


मिर्जापुर: सोमवार को रिटर्निंग आफिसर मिर्ज़ापुर-सोनभद्र प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है।

 

रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र मिर्ज़ापुर-सोनभद्र निर्वाचन क्षेत्र के लिये नामाकंन पुनः प्रारम्भ होने की तिथि 15 मार्च से प्रारम्भ होकर नाम निर्देशन हेतु अन्तिम 19 मार्च तक किया जा सकेगा।

 

नाम निर्देशनो की जाॅच 21 मार्च नाम वापसी हेतु अन्तिम तिथि 23 मार्च तथा मतदान 9 अप्रैल को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक सम्पन्न होगा। यह भी बताया गया कि मतगणना 12 अप्रैल को सम्पन्न करायी जायेगी। 16 अप्रैल दिन शनिवार तक निर्वाचन का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है जिसका जनपद में कड़ाई से पालन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि नामाकंन 15 मार्च से 19 मार्च तक चलेगा, नामाकंन प्रक्रिया प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जायेगा। उन्होने बताया कि होली त्यौहार के दृष्टिगत सार्वजनिक अवकाश दिनांक 17 व 18 मार्च को नामाकंन का कार्य नही होगा।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल