Mirzapur News : एमएलसी नामांकन के पहले दिन मात्र 1 प्रत्याशी ने लिया पर्चा

समाजवादी पार्टी के आलोक कुमार चौरसिया ने एमएलसी का दो सेट का पर्चा लिया
 
एमएलसी नामांकन में पहले दिन एक 1 प्रत्याशी ने लिया पर्चा
नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

मिर्ज़ापुर: मिर्ज़ापुर-सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन नामांकन के प्रथम दिन शुक्रवार को एक प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के आलोक कुमार चौरसिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी न्यायालय में पहुॅचकर एमएलसी का दो सेट का पर्चा लिया।

नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कलक्ट्रेट प्रवेश द्वार, जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय के साथ ही जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कार्यालय की बैरिकेडिंग कर आम जनता के लिए बंद किया गया।

अधिकारियों व अन्य को छोड़ कर बाइक आदि डीएसओ कार्यालय से पहले ही खड़ा कर दिया।जरूरी कार्य के साथ अधिकारियों से मिलने के लिए ही अंदर परिसर में प्रवेश दिया गया।


नामांकन कक्ष में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिला मजिस्ट्रेट  शिव प्रताप शुक्ल के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल